1 जनवरी से आपका टीवी देखना और महंगा हो जाएगा। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने केबल चैनलों के शुल्क में काफी बढ़ोतरी कर दी है। नए नियमों के मुताबिक अब फ्री-टू एयर (एफटीए) चैनलों को देखने के लिए भी दर्शकों को पैसा खर्च करना पड़ेगा। नए नियम डीटीएच, केबल और ब्रॉडकास्टर्स पर लागू होंगे।
1 जनवरी 2019 से टीवी देखने महंगा हो सकता है. दरअसल, नए साल की शुरुआत से दो बड़े नियम बदलने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर टीवी उपभोक्ताओं पर पड़ेगा.
1 जनवरी 2019 से टीवी देखने महंगा हो सकता है. दरअसल, नए साल की शुरुआत से दो बड़े नियम बदलने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर टीवी उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. 1 जनवरी से आपके केबल और DTH का मासिक खर्च बढ़ जाएगा. साथ ही आप उन चैनल्स के लिए पैसा देंगे, जिन्हें आप देखना चाहते हैं. ऐसा नहीं कि आपने एक महीने का DTH रिचार्ज किया और आपको वो चैनल मिल रहे हैं जिन्हें कोई देखना पसंद नहीं करता. एक जनवरी से आपको हर चैनल MRP पर खरीदना पड़ेगा या फिर आप किसी ग्रुप के चैनल पूरे एक साथ खरीद सकते हैं.
मसलन,स्टार इंडिया से जुड़े सभी 13 चैनल आप देखना चाहते हैं तो आपको करीब 49 रुपए महीना देना होंगे. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक, टीवी चैनल्स के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) नई गाइडलाइंस ला रहा है, जो एक जनवरी से लागू होंगी.
कितना बढ़ेगा बिल?
फिलहाल, छोटे कस्बों में केबल/DTH का बिल करीब 200-250 रुपए महीने और छोटे शहरों में करीब 350-400 रुपए का आता है. इतने रुपए में अभी आप सभी रीजनल चैनल सहित कुछ प्रीमियम चैनल भी देख लेते हैं, लेकिन अगले महीनों से आपका ये खर्च करीब 420-450 रुपए महीने का हो सकता है, जिसमें आपको ज्यादातर पसंदीदा चैनल मिल जाएंगे. अगर आप प्रीमियम, HD और स्पोर्ट्स के सभी चैनल देखना चाहते हैं तो आपको करीब 600 रुपए महीने खर्च करने पड़ सकते हैं.
A Complete SEO Solution:- Need an SEO Freelancer? I am a Freelance SEO Service provider to help you gain top search engine rankings for your websites. complete SEO and SEM services.